UP Whether Update: यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, आगरा समेत कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार; 22 जनपदों में लू का अलर्ट,इन जिलों में बारिश के आसार

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather Update

UP Whether Update: यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, आगरा समेत कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार; 22 जनपदों में लू का अलर्ट,इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश UP प्रदेश में भीषण गर्मी Garmi का कहर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के आगरा और झांसी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चला गया। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर आदि जिलों में दोपहर में ही तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग whether department के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को दक्षिणी यूपी, बुंदेलखंड के साथ ही आगरा और अलीगढ़ डिविजन में गर्मी और लू प्रकोप ज्यादा संभावित है।

ये भी पढ़ें 👉 पति ने अपनी पत्नी पर कुछ ज्यादा ही कर लिया भरोसा 🤣 और फिर भुगतना पड़ा नतीजा, देखें Video

ये भी पढ़ें 👉 Prerna DBT App New Version 1.0.0.52 Launched || प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन Download या Update करे

मौसम विभाग whether department ने शनिवार के लिए प्रदेश के पूर्वी दक्षिणी और बुंदेलखंड के 22 जिलों District के लिए लू की चेतावनी जारी किया है। साथ ही शुक्रवार से लेकर शनिवार के दौरान, प्रदेश UP के पूर्वी हिस्सों के 32 जिलों District में लू की चेतावनी और 15 जिलों District में उष्ण रात्रि की चेतावनी जारी किया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके असर से शुक्रवार और शनिवार के बीच तराई के आठ जिलों District में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। प्रदेश के उत्तरी- तराई इलाके में बादलों cloud s की आवाजाही है। 17 मई May से तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं।

इन जिलों में है लू की चेतावनी, देखें जिला वाइस नाम

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में लू की चेतावनी है।

इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना, देखें जिलावाइस नाम

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```