UP Whether update: 3 दिन की भीषण उमस के बाद शनिवार से बदलेगा प्रदेश में मौसम, रविवार से बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश uttar pradesh में मानसूनी बारिश Rain में कुछ दिन ठहराव के बाद शनिवार से बादलों की सक्रियता दोबारा बढ़ने वाली है। मौसम विभाग whether department का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती परिसंचरण के असर से यूपी uttar pradesh में तीन-चार दिन दोबारा अच्छी बारिश Rain के संकेत हैं।बारिश Rain की शुरूआत यूपी up के दक्षिणी जिलों से होगी। शुक्रवार और शनिवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश Rain की चेतावनी नहीं है। बृहस्पतिवार को हाथरस में सर्वाधिक 52 मिमी बारिश Rain दर्ज की गई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश Rain देखने को मिली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह Atul Kumar Singh ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से uttar pradesh में 30 अगस्त से दक्षिणी जिलों district से दोबारा बारिश Rain का दौर शुरू होगा। रविवार तक पश्चिमी यूपी uttar pradesh भी इस बारिश Rain की जद में आ जाएगा। शुक्रवार को कहीं हल्की बारिश Rain तो कहीं छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।