UP whether update: पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट; 16 मई से इन इलाकों में बदलेगा मौसम

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather Update

UP whether update: पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट; 16 मई से इन इलाकों में बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश UP में झुलसाने वाली गर्मी का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के लगभग 15 जिलों District में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग whether department के मुताबिक आने वाले दिनों day’s में प्रदेश में गर्मी और तपिश का प्रकोप और बढ़ने वाला है ।बुधवार से प्रदेश के पूर्वांचल और तराई हिस्सों के 19 जिलों District में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों day’s में प्रदेश के कई जिलों District में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें 👉योगी कैबिनेट आज : शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें 👉 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

मंगलवार को दोपहर बाद प्रयागराज में 42.2 डिग्री, वाराणसी में 41.8 डिग्री , लखनऊ और सुल्तानपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं अमेठी, बहराइच, आगरा और झांसी में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी दिखी है। अगले चार से 5 दिनों day’s में पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। 14 व 15 मई May को पूर्वांचल और तराई के इलाकों में कहीं-कहीं लू या हीट वेव heatwave चलने की चेतावनी है। 16 मई से यह लू प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक फैल जाएगी। जबकि तराई में संभावित बारिश Rain के चलते लू की स्थिति कमजोर पड़ सकती है।

16 से 20 मई के बीच तराई में बूंदाबांदी

मौसम विभाग whether department के मुताबिक 16 से 20 मई May के बीच प्रदेश Pradesh के तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है । इसके असर से तराई में तीन से चार दिनों day’s के लिए फिर से मौसम whether में बदलाव दिखेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।

यहां है लू चलने की संभावना

चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```