UP Whether update: प्रदेश में थमी मानसून की रफ्तार, पश्चिमी यूपी के जिलों में अब बारिश के आसार नहीं; पूर्वानुमान जारी
नवरात्र लगते ही प्रदेश में बारिश Rain का दौर थम गया है। उत्तर प्रदेश UP में धीरे-धीरे मानसून mansoon कमजोर पड़ा है और ज्यादातर जिलों district में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग whether department के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से मानसून mansoon के वापसी की परिस्थितियां बन चुकी हैं।मौसम विभाग whether department का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से अगले दो दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
इसके बाद मौसम whether में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग whether department के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिणी और मध्यवर्ती यूपी में 25 से 28 सितंबर september के बीच बूंदाबांदी का एक और दौर देखने को मिलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी यूपी UP से मानसून mansoon की विदाई के संकेत हैं।




