UP Whether Update: मई की गर्मी ने दिखाए तेवर… अगले पांच दिनों में पांच डिग्री चढ़ेगा पारा, ऐसा है मौसम का पूर्वानुमान

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update: मई की गर्मी ने दिखाए तेवर… अगले पांच दिनों में पांच डिग्री चढ़ेगा पारा, ऐसा है मौसम का पूर्वानुमान

UP Whether Update : उत्तर प्रदेश UP में तेज हवाओं और बूंदाबांदी का दायरा सिमटने के बाद अब धूप और गर्म हवाओं ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश Pradesh में लोगों को अब मई की तीखी गर्मी के लिए कमर कसना होगा।मौसम विभाग whether department का कहना है कि अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने से उत्तर प्रदेश UP के कुछ जिलों District को छोड़कर बाकी जगहों पर आने वाले कुछ दिनों day’s तक मौसम whether शुष्क रहने वाला है।

ये भी पढ़ें 👉 UP Summer Vacation 2025: बच्चों के लिए खुशखबरी, इतने दिन रहेंगी गर्मी की छुट्टियां » पढ़िए डिटेल्स

 इसके साथ ही धीरे-धीरे पारे में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश UP में चल रही झोंकेदार हवाओं और छिटपुट बूंदाबांदी से भीषण गर्मी Garmi से राहत मिल रही थी। मौसम विभाग whether department ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के तराई और पश्चिमी हिस्सों समेत 20 जिलों में गरज चमक की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश UP में पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम का असर अब सिमट गया है।

तराई और कुछ पश्चिमी जिलों District को छोड़कर बाकी हिस्सा अगले कुछ दिनों day’s तक शुष्क रहने वाला है। इस दौरान तापमान का बढ़ना जारी रहेगा। अगले 4 से 5 दिनों day’s में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को धूप और उमस भरी गर्मी अपने पूरे रंग में दिखी। पूर्वा हवाओं की रफ्तार घट कर 15 से 20 किमी प्रति घंटे तक आ पहुंची।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```