UP Whether Update: पूरे प्रदेश में धीमा हुआ मानूसन, अगले तीन दिन तक कहीं बारिश की चेतावनी नहीं; डराने वाले हैं पूर्वानुमान

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update: पूरे प्रदेश में धीमा हुआ मानूसन, अगले तीन दिन तक कहीं बारिश की चेतावनी नहीं; डराने वाले हैं पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश UP में बीते तीन दिनों day’s में तराई और दक्षिणी हिस्से में बारिश के बाद एक बार फिर से मानसून mansoon की रफ्तार धीमी पड़ी है। बीते दो दिनों day’s में पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही तो रही, लेकिन कहीं-कहीं मामूली फुहारों के अलावा लोग अच्छी बारिश Rain का इंतजार ही करते रहे।प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग गर्मी Garmi और उमस से बेहाल हैं। सोमवार से अगले तीन-चार दिनों day’s तक प्रदेश के लोगों को छिटपुट बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ेगा।

मौसम विभाग whether department का कहना है कि अगले तीन दिन day तक कहीं भी भारी बारिश Rain की संभावना नहीं है। 25 जुलाई July के बाद फिर से मानसून mansoon की सक्रियता देखने को मिल सकती है। सोमवार को वाराणसी, बस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर आदि हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं छिटपुट बारिश Rain देखने को मिली।

ये भी पढ़ें 👉UP Whether Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय न होने की वजह से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि मंगलवार को यूपी UP के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। 25 जुलाई July से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब का क्षेत्र बनने से प्रदेश के मानसून mansoon में दोबारा सक्रियता नजर आएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```