UP Whether Update: मानसून ने फिर ली करवट,आज उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update: मानसून ने फिर ली करवट,आज उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना

यूपी UP का मौसम 9 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम whether लगातार बदल रहा है। आने वाले दिनों day’s में बारिश Rain होने की फिर से संभावना बनी है। हालांकि फिलहाल कहीं भी बहुत भारी बारिश Rain के आसार नहीं हैं।इसी क्रम में 9 जुलाई July को पश्चिमी यूपी UP में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी UP में कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश Rain होने की संभावना है।

मौसम विभाग whether department की मानें तो बुधवार को बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश Rain होने की संभावना है। इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फतेहपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

UP Whether Update

इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही सहारनपुर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून mansoon द्रोणी का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की ओर और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास प्रदेश में मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी से होकर गुजरने के कारण आज कहीं कहीं छिटपुट बारिश Rain हुई है। पाश्चिम बंगाल पर अवस्थित निम्नदाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के परिणामस्वरूप आगामी 2-3 दिनों day’s के दौरान प्रदेश Pradesh के दक्षिणी भाग में कहीं कहीं भारी वर्षा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```