UP Whether Update: चिलचिलाती धूप और तपिश के साथ हुआ अप्रैल का आगाज, इस बार बारिश कम… हीटवेव वाले दिन बढ़ेंगे
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में अप्रैल April की शुरुआत चिलचिलाती धूप और गर्मी के साथ हुई है। मौसम विभाग whether department का पूर्वानुमान है कि इस साल गर्मियों के सीजन में अप्रैल से जून के बीच पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक तापमान और लू (हीटवेव) Heatwave वाले दिनों की संख्या में बढ़ोतरी आएगी।प्रदेश Uttar Pradesh के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को चिलचिलाती धूप से दो-चार होना पड़ा। दोपहर तक धूप की तपिश से लोग बेचैन दिखे। राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, झांसी, आगरा जैसे इलाकों में दिन के तापमान में डेढ़ से दो डिग्री तक का इजाफा देखने को मिला।
इस सीजन में 6 से 7 दिन ज्यादा चलेगी लू
मौसम विभाग whether department ने साल 1993 से लेकर 2016 तक के अप्रैल से जून में पड़ने वाले लू के दिनों day’s का आंकड़ा पेश किया है। विश्लेषण में यह बात सामने आई कि इस बार गर्मियों garmiyon के सीजन अप्रैल से जून के बीच में लू के दिनों day’s की संख्या में सामान्य से 6 से 7 दोनों का इजाफा देखने को मिलेगा।
दक्षिणी-पूर्वी एवं तराई यूपी के जिले होंगे ज्यादा प्रभावित
मौसम विभाग whether department का कहना है कि इस साल अप्रैल April से जून के बीच में लू का ज्यादा असर विशेषतौर पर दक्षिणी और विंध्य रीजन समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश UP के जिलों में दिखेगा।
सोनभद्र,मिर्जापुर, विंध्य क्षेत्र, प्रयागराज, बुंदेलखंड और तराई समेत अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। वहीं रातें भी पिछले वर्षों year की अपेक्षा गर्म होंगी। इस साल अप्रैल से जून के बीच बारिश Rain भी सामान्य से कम होगी।न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इस बार ला-नीनो परिस्थितियां तटस्थ स्थिति की ओर शिफ्ट हो रही हैं। बारिश भी कम होगी। इसलिए इस बार गर्मियों garmiyon के सीजन में तापमान के गिरावट की वजहें नहीं हैं। अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।