UP Whether Update: उप्र में अगले पांच दिनों तक बदला रहेगा मौसम, बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update: उप्र में अगले पांच दिनों तक बदला रहेगा मौसम, बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं

UP Whether Update: उत्तर प्रदेश UP में शुक्रवार का दिन मौसम whether के लिहाज से सुहाना रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश UP में तेज आंधी के साथ मेघ बरसे और मौसम whether ने करवट ली। इससे तेज धूप और बढ़ते तापमान में गिरावट आई।मौसम विभाग whether department ने प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग whether department के अनुसार इस दौरान प्रदेश में मध्य स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं के साथ आंधी, बिजली, हल्की से मध्यम बारिश Rain हो सकती है।

90 39

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पांच दिनों day’s में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के कारण शनिवार से 7 मई के मध्य गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आंधी-तूफान, तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32.0-34.0 डिग्री के बीच है, जो सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान 25.0-26.0 डिग्री के मध्य है, जो सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। सापेक्षिक आर्द्रता की अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा 71-92 एवं 44-56 प्रतिशत के बीच है। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व है तथा हवा की गति 6.0-15.0 किमी प्रति घंटा के मध्य है, तथा झोंके सामान्य से 6-7 किमी. प्रति घंटा अधिक रहने की संभावना है।

मौसम whether में आए इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग whether department ने प्रदेश में बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट Alert जारी किया। प्रदेश के कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद और कुशीनगर सहित 20 से ज्यादा जिलों District के लिए अलर्ट Alert जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार को मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद में बदले मौसम whether के अंतर्गत मध्यम बारिश Rain हुई। इस बारिश Rain से जलभराव की समस्या भी लोगों के सामने आई है।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```