UP Whether Update: आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार,कल से कमजोर होगा मानसून
लखनऊ। पिछले तीन दिनों day’s से हो रही लगातार मानसूनी बारिश Rain का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इससे प्रयागराज व वाराणसी समेत करीब 20 जिले District बाढ़ की चपेट में हैं। कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
ये भी पढ़ें 👉 9 जनपदों में रहेगा आज का अवकाश रहेगा
मंगलवार को बिजनौर में सर्वाधिक 248 मिमी बारिश Rain दर्ज की गई। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत में भी अच्छी बारिश हुई।मौसम विभाग whether department ने बुधवार को पश्चिमी तराई के बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों District में भारी बारिश का अलर्ट Alert जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पिछले दिनों day’s सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। इससे प्रदेश में बृहस्पतिवार से बारिश Rain कमजोर पड़ेगी। हालांकि, छिटपुट बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा