UP Weather: उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आज आंधी और बारिश का यलो अलर्ट

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather Update

UP Weather: उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आज आंधी और बारिश का यलो अलर्ट

हवा के निचले क्षोभमंडल में सूबे के दक्षिण से लेकर पश्चिम तक एक ट्रफ बन गया है। इसके असर से मंगलवार को ज्यादातर जिलों District में मौसम whether खराब रहा। आंधी बारिश Rain के साथ कई जगह बिजली गिरी। गोंडा और गोरखपुर में इस दौरान एक-एक मौत रिपोर्ट की गई है।मौसम विभाग whether department के अनुसार उमस और आंधी-बारिश Rain का सिलसिला अभी जारी रहेगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र की ओर से बुधवार के लिए गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर देहात, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अम्बेडकर नगर समेत 41 जिलों District के लिए यलो अलर्ट Alert जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षकों की जोड़ी बनी तो घर वापसी पक्की, पढ़िए सूचना

ये भी पढ़ें 👉 UP के इन शिक्षकों -कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

मौसम केन्द्र के अनुसार इस बीच प्रदेश Pradesh के ज्यादातर हिस्सों में पुरवा चलने से आभासी तापमान बढ़ गया है लेकिन तपिश कम है। दूसरी ओर बुंदेलखंड और आसपास के क्षेत्रों में पछुआ की वजह से बांदा और झांसी सबसे गर्म जिले District रहे। बांदा में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी में अधिकतम तापमान 45.4 और उरई में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गोंडा में बिजली गिरने से मौत, लखनऊ और आसपास बूंदाबांदी: बहराइच-श्रावस्ती में मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश Rain हुई। वहीं गोण्डा में बिजली गिरने से खोड़ारे नरहरपुर गांव में युवक की मौत हो गई। बाराबंकी और अयोध्या में 15 मिनट से आधे घंटे की बारिश से मौसम whether सुहाना हो गया। किसी जनहानि की आशंका नहीं हुई है। सीतापुर में भी सुबह तेज बारिश हुई। बलरामपुर में भी थोड़ी देर के लिए हल्की बूंदाबादी हुई। लखनऊ में सुबह कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछार पड़ी। दिन में धूप तेज रही जिससे अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```