UP Weather: उत्तर प्रदेश में तेवर दिखा रही गर्मी, प्रयागराज सहित 8 जिलों में पारा 40 पार; हीट वेव का अलर्ट

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather: उत्तर प्रदेश में तेवर दिखा रही गर्मी, प्रयागराज सहित 8 जिलों में पारा 40 पार; हीट वेव का अलर्ट

मौसम whether में गर्माहट बढ़ने लगी है। शनिवार का प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी समेत सात शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इसके ऊपर पहुंच गया।अमौसी स्थित मौसम whether केन्द्र के अनुसार रविवार Sunday को प्रदेश भर में मौसम सूखा और हल्का गर्म रहेगा। साथ ही पश्चिमी यूपी uttar pradesh के कुछ जिलों में हीट वेव heatwave की स्थिति बन सकती है।

UP Weather Today

बीते 24 घंटों के अनुसार फतेहपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी बीएचयू सेंटर पर 40.3, कानपुर आईएएफ में 40.3, सुलतानपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस और हमीरपुर में 40.2 डिग्री तापमान रहा। गाजीपुर और फुर्सतगंज में तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग whether department के अनुसार हाल ही में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान साफ है। ऐसे में धूप का असर तेज है जिससे धरती की सतह गर्म हो रही है।

3 दिन में 44 डिग्री के पास पहुंचेगा तापमान

ताजनगरी आगरा में सोमवार Monday से तीन दिनों day’s तक गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है। यानी सात से 9 अप्रैल तक हीटवेव heatwave चलेगी। इस दौरान तापमान भी 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ऐसे में बाहर निकलने पर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

मौसम विभाग whether department ने शुक्रवार को दो दिनों day’s का अलर्ट जारी किया था। शनिवार को इसे एक दिन के लिए और बढ़ाया गया है। अब तीन दिनों तक गर्म हवाओं के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। रविवार Sunday से ही तापमान बढ़ने का क्रम शुरू हो जाएगा। सोमवार से बुधवार तक दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आसमान साफ रहेगा और सुबह से तेज धूप निकलेगी। दोपहर को गर्म हवाएं चलेंगी। इस दौरान बाहर निकलना ठीक नहीं रहेगा।

बहुत जरूरी होने पर सभी सावधानियों के साथ ही निकलने की सलाह दी जाती है। मसलन, पानी की बोतल और छाता लेकर चलें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें। सिर को ढंकने के लिए टोपी भी ठीक रहेगी। अधिकतम छांव में रहने की कोशिश करें। ज्यादा समय तक धूप में रहने से बचा जाए। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इसके नीचे रूमाल या साफी डालकर रखने से बालों के भीगने पर संक्रमण की आशंका कम हो सकती है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```