UP Weather Update: यूपी में इस बार कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया पूर्वानुमान; 2 दिन में बदलेगा वेदर
लखनऊ। UP Weather News: मई के अंत तक केरल तट पर मानसून mansooy पहुंचने के संकेत के बीच दो दिनों तक धूप और बदली जारी रहेगी। इसके बाद 14 मई May को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में लू चलेगी, जबकि 15 मई को 33 जिलों District में हीटवेव heatwave का असर रहेगा।मौसम विभाग whether department ने इसे लेकर लोगों को सतर्क किया है। मौसम विभाग whether department के अनुसार मानसून 27 मई को केरल तट पर पहुंच सकता है। प्रदेश में सबसे पहले 18 जून तक गोरखपुर में मानसून Mansoon दस्तक देगा।
UP में 23 जून तक पहुंचेगा मानसून
हालांकि लखनऊ और वाराणसी में मानसून mansoon 23 जून तक पहुंचेगा। मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आस-पास के इलाकों में लू चलने की संभावना है।
15 को 33 जिलों में हीटवेव का रहेगा असर, देखें जिला वाइस नाम
गुरुवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास के इलाकों में लू चलने की संभावना है। दिन day के तापमान बढ़ने के साथ रात का भी तापमान बढ़ने लगा है।
तापमान का दिखेगा असर
पूर्वी उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में वाराणसी, गाेरखपुर, लखनऊ और बहराइच में 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान रिकार्ड किया गया है। वाराणसी में सर्वाधिक 42 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 41, लखनऊ में 40.8 व बहराइच में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बलिया और गाजीपुर में रात सर्वाधिक गर्म रही है।