UP Weather Update : यूपी पर 48 घंटे भारी, संडे से फिर रफ्तार पकड़ेगी मानसून एक्सप्रेस; बिजली गिरने के साथ मूसलाधार बारिश का IMD अलर्ट
लखनऊ: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य रहा. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई, तो कई जगह भारी बरसात भी देखने को मिली. इसके अलावा कहीं-कहीं बिजली भी गिरी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी संभागों में मौसम सामान्य रहेगा।
ललितपुर, झांसी, महोबा, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली में हल्की बारिश होने की संभावना है. ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 31 अगस्त को मानसून की रफ्तार में फिर से तेजी आएगी. वहीं एक अगस्त को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी भागों में भारी बारिश होने की संभावना है ।
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 3.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 27 प्रतिशत कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 2.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 57% कम है।
लखनऊ का मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. मौसम में आद्रता अधिकतम 94 तथा न्यूनतम 67% रही. दिन में धूप खिलने से और मौसम में नमी होने के कारण उमस भरी गर्मी में इजाफा हुआ. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6 मिलीमीटर के सापेक्ष 3.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 42% कम है. वहीं, एक जून से लेकर 29 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 583.3 मिलीमीटर के सापेक्ष 570 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से दो प्रतिशत कम है.
यूपी में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
लखीमपुर खीरी 54 मिमीश्रावस्ती 53.5 मिमीमेरठ 16.7 मिमीशामली 14.9 मिमीमुजफ्फरनगर 10 मिमी
यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पूर्वी आइसोलेटेड स्थान पर बारिश हो सकती है. रविवार से मानसून फिर से सक्रिय होगा, जिससे सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.