UP Weather Update: यूपी का ये कैसा मौसम! कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather Update

UP Weather Update: यूपी का ये कैसा मौसम! कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट

लखनऊ। यूपी UP में मौसम whether का मिजाज अभी समझ से परे है। कहीं पर तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही हैं तो यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश Rain का अलर्ट Alert जारी है। मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार तक कई जिलों District में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि जिलों District में मंगलवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं।

21 मई May को भी पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश UP के कई जिलों District में वज्रपात की आशंका के साथ बारिश Rain व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम परिवर्तित होने से रविवार Sunday को धूप थोड़ी कम रही। रविवार को प्रदेश में बांदा फिर सबसे गर्म रहा है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```