UP Weather Update : UP में मॉनसून की वापसी 30 अगस्त से; अगले कुछ दिन रहेगी बारिश में कमी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है. विभाग के लखनऊ केंद्र द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, आगामी 3 से 4 दिनों तक राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां कम रहेंगी, जिससे अच्छी बारिश की संभावना काफी कम है. हालांकि, यह राहत सिर्फ कुछ समय के लिए है. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 अगस्त से एक बार फिर स्थितियां अनुकूल होंगी और मॉनसून पूरी ताकत के साथ वापसी करेगा. इससे प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी और तेज बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के प्रेस नोट को आसान शब्दों में समझिए।
मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता में कमी क्यों आ रही है और आगे क्या होगा कम दबाव का क्षेत्र: प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से गुजर रहा कम दबाव का क्षेत्र (low-pressure area) अब कमजोर हो गया है और राजस्थान की तरफ खिसक गया है नया सिस्टम: बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना है, लेकिन वह अभी ओडिशा तट से दूर है, जिससे उसका असर यूपी पर नहीं पड़ेगा।
बारिश की कमी: फिलहाल प्रदेश में कोई भी मजबूत मॉनसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में सिर्फ छिटपुट बूंदाबांदी ही होगी मॉनसून की वापसी: 30 अगस्त से स्थितियां बदलेंगी और हवाओं की गति तथा दिशा में बदलाव आएगा. इससे प्रदेश में बारिश का वितरण और उसकी तीव्रता दोनों बढ़े