UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इस दिन से चढ़ेगा पारा, पड़ेगी प्रचंड गर्मी
उत्तर प्रदेश UP में इन दिनों बारिश Rain की वजह से मौसम whether मेहरबान बना हुआ है. मंगलवार को भी कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश Rain का दौर जारी रहा, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.मौसम विभाग whether department के मुताबिक यूपी UP के दोनों संभागों पश्चिमी और पूर्वी में आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. इस दौरान पूरब से पश्चिमी तक कई जिलों District में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी।
यहीं नहीं उत्तर पश्चिम क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश Rain होने की चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार से बारिश Rain का सिलसिला हल्का हो जाएगा. 5 मई may को भी कुछ जगहों पर बारिश Rain की फुहारें पड़ सकती हैं, लेकिन किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है।
प्रचंड गर्मी G सहने को हो जाएं तैयार
6 जून से यूपी UP में मौसम Whether का मिजाज बदलेगा और मौसम शुष्क रहेगा. न बारिश Rain होगी, न तेज हवाएं चलेंगी. सूरज की तपिश के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. 9 जून june तक गर्मी Garmi अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर देगी।
इस दौरान अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पिछले 24 घंटों में बांदा में सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा वाराणसी, बलिया, प्रयागराज और मुरादाबाद में भी उमस भरी तेज गर्मी महसूस की गई।
आज इन जिलों में होगी बारिश
यूपी UP में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, नोएडा, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर और सोनभद्र व आसपास के इलाकों में एक या दो जगहों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और देवरिया में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. तो दोस्तो अभी बारिश हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के लोगो को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है!