UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में दो दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP में मौसम whether कई रंग दिखा रही है। कही धूप तो कही बारिश Rain हो रही है। हालांकि आने वाले दो दिन कई जिलों district में बारिश Rain की संभावना है। 11 से लेकर 13 अगस्त तक पश्चिमी यूपी UP के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी।इसे लेकर मौसम विभाग whether department ने अलर्ट जारी कर दिया है। मुजफ्फरनगर, साहरनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं और पीलीभीत में ऑरेंज अलर्ट alert जारी है।
प्रदेश UP के अधिकांश हिस्सों में बारिश Rain के आसार हैं। मौसम विभाग whether department की मानें तो 11 से लेकर 15 अगस्त August तक पश्चिमी यूपी UP में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश Rain की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगी। पूर्वी यूपी UP की बात करें तो 11 से लेकर 14 अगस्त August तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश Rain के आसार हैं। बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, शामली, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया और आस-पास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट alert जारी किया गया है।