UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के बीच होगी झमाझम बारिश, फिर लुढ़केगा पारा, IMD का अलर्ट जारी

By Jaswant Singh

Published on:

कल का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के बीच होगी झमाझम बारिश, फिर लुढ़केगा पारा, IMD का अलर्ट जारी

यूपी uttar pradesh के मौसम Whether में उलटफेर का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग Whether department की ओर से फिर से बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट update के अनुसार यूपी में 19 फरवरी से फिर काले बादल छा सकते है.हालांकि शुक्रवार को यूपी uttar pradesh के दोनों संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं

UP Weather Today

IMD के मुताबिक 14 फरवरी शुक्रवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, 15 फरवरी को मौसम whether शुष्क रहने का अनुमान है. 16, 17 और 18 फरवरी को भी मौसम Whether ऐसा ही रहेगा. वहीं, 19 फरवरी को यूपी uttar pradesh के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश Rain हो सकती है

तापमान में होगी गिरावट

बीएचयू BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में मौसम Whether में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा. अगले 48 घंटों में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. उसके बाद धीरे धीरे 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है. इस बीच 19 फरवरी को यूपी uttar pradesh के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश Rain भी हो सकती है

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```