UP Weather News: आने वाले दिनों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए पूरा हाल
उत्तर प्रदेश uttar pradesh में आगामी कुछ दिनों में मौसम whether का मिजाज कुछ बदला बदला सा रहेगा। बारिश Rain होगी या इससे राहत मिलेगी? तेज धूप से गर्मी garmi का सामना करना पड़ेगा या मौसम राहत देगी?
बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग whether department के मुताबिक, उत्तर प्रदेश UP में आगामी 5 से 6 दिनों day’s तक बारिश Rain न होने के आसार हैं। सितंबर में मानसून mansoon की सक्रियता अपेक्षाकृत कम रहेगी।दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि अगस्त माह की तुलना में सितंबर September में कम बारिश Rain होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए होगा क्यों कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर निम्नदाब का क्षेत्र बन रहा है। लेकिन इसके बाद भी उत्तर प्रदेश UP के दक्षिणी हिस्सों में मामूली बारिश Rain देखने को मिल सकती है।
बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश न होने से होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जो 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है।




