UP Weather: यूपी के इन 39 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिजली गिरने के भी आसार

By Jaswant Singh

Published on:

UP Weather: यूपी के इन 39 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिजली गिरने के भी आसार

इस बार समय से थोड़ा पहले आया मॉनसून mansoon अब यूपी UP पर मेहरबान हो चुका है। इसके चलते शनिवार शाम से बने माहौल से रविवार दोपहर तक प्रदेश के कई जिले District झमाझम बारिश से तरबतर हो गए।प्रदेश Pradesh के 39 जिलों District में आज भारी बारिश Rain के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग whether department ने 13 जिलों में बहुत भारी बारिश Rain का ऑरेन्ज अलर्ट Alert जारी किया है। इसके अलावा 26 जिलों District के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट Alert है। यानी अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर के अधिसंख्य जिलों District में बारिश Rain होने का पूर्वानुमान है। कई जिलों District में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें 👉 Gold Rate: सोना हुआ पस्त, चांदी की चमक भी गायब, हफ्ते भर में ₹3000 सस्ता हो गया गोल्ड, अभी खरीदारी का मौका या करें इंतजार ? जानिए

ये भी पढ़ें 👉  इस योजना से किसानों को मिलेगा पेंशन का सहारा, ऐसे उठाइए फायदा

माॅनसून mansoon की ट्रफ लाइन (मुख्य धारा) यूपी UP के बीचोंबीच से गुजर रही है। ऐसे में ज्यादातर जिलों District में वर्षा हुई। फर्रुखाबाद में 80, बलरामपुर में 89, फतेहगढ़ में 82.0, आगरा में 56.8 और कानपुर आईएएफ में 50.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मेरठ में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं।

अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम whether मुख्यालय की ओर से बताया गया कि मानसून mansoon की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है। यह पंजाब Punjab के फिरोजपुर से सोनीपत, अयोध्या, गया और पुरुलिया होते हुए जा रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब की स्थिति से इसको मजबूती मिल रही है। इसके अलावा प्रदेश के दक्षिण हिस्से के ऊपर चक्रवाती हवा की परिस्थितियां हैं जो मानसूनी पूर्वी-पश्चिमी शाखा से प्रतिक्रिया कर रही हैं। ऐसे में मानसून mansoon की सक्रियता अगले एक दिन day और बढ़ने का पूर्वानुमान है। सक्रिय माॅनसून mansoon परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 24 से 48 घंटों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश Rain हो सकती है।

यहां भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में।

भारी वर्षा होने की संभावना, देखें जिलावाइस लिस्ट

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, संभल, बदायूं एवं आसपास।

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा, देखें जिला वाइस लिस्ट

फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```