UP Weather: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कल से आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update

UP Weather: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कल से आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

UP Weather : उत्तर प्रदेश UP में दो दिन मौसम Whether एकदम शुष्क रहा और तेज धूप निकली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. खिली धूप निकलने की वजह से दिन में काफी गर्मी Summer का एहसास हुआ. प्रदेश में आज (17 अप्रैल) भी आसमान साफ रहेगा और धूप से लोगों को परेशानी हो सकती है, लेकिन जल्द ही मौसम यू-टर्न लेने वाला है.18 अप्रैल April से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में एक बार फिर से बारिश Rain होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग whether department के मुताबिक यूपी uttar pradesh में आज बृहस्पतिवार को मौसम whether शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी. लेकिन, गुरुवार से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से पूर्वी यूपी up के कुछ जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश होने का अनुमान है 18 अप्रैल को मौसम whether फिर बदलेगा और तीन दिन day प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश Rain होने का अनुमान जताया गया है।

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

19-20 अप्रैल April के भी पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तेज आंधी तूफान और मेघ गर्जन के साथ बारिश Rain होने यलो अलर्ट Alert जारी किया गया है. इस दौरान बिजली गिरने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई हैं. हालांकि, इससे आने वाले दिनों में गर्मी Garmi से कोई राहत नहीं मिलने वाली हैं. अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```