UP TGT Admit Card 2025: एक क्लिक से डाउनलोड करें यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड, जानिए कब व कैसे होगी परीक्षा
यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड UP TGT admit card का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश UP शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर (TGT) परीक्षा Exam का एडमिट कार्ड admit card किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।ऐसे में जिन अभ्यर्थियों student ने इस परीक्षा Exam के लिए अप्लाई apply किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariskha.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड download कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपी UP टीजीटी एडमिट कार्ड admit card 2025 की डायरेक्ट direct लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिले में 23 जुलाई तक स्कूल- कालेज बन्द, जानिए क्या है वजह
यूपी टीजीटी परीक्षा UP TGT exam का आयोजन 21 जुलाई July और 22 जुलाई 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा Exam में 500 अंकों के 125 सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड admit card प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स media reports की मानें तो यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड Card इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यूपी टीजीटी UP TGT एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड admit card डाउनोलड कर सकेंगे।
How to download UP TGT Admit Card 2025
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UP TGT Recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से टीजीटी के कुल 3539 पदों पर भर्ती की जाएगी। टीजीटी रिक्तियों में महिलाओं के लिए 326 और पुरुषों के लिए 3213 पद आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।