UP Teachers Transfer: 1750 शिक्षकों की अटकी हुई हैं फाइलें, मगर कहां? 31 जुलाई तक मिला ट्रांसफर का आश्वासन

By Jaswant Singh

Published on:

UP Teachers Transfer: 1750 शिक्षकों की अटकी हुई हैं फाइलें, मगर कहां? 31 जुलाई तक मिला ट्रांसफर का आश्वासन

UP Teachers Transfer : लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षकों teacher ने आफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।शिक्षक teacher सुबह से ही धरना स्थल पर जुटे और नारेबाजी करते रहे। उनकी मांग थी कि आफलाइन स्थानांतरण सूची जारी हो।

ये भी पढ़ें 👉 3 दर्जन से अधिक शिक्षामित्र को भेजे गए व्यक्तिगत नोटिस

उत्तर प्रदेश UP माध्यमिक शिक्षक संघ teacher sangh के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से शिक्षक शामिल हुए। पदाधिकारियों का कहना था कि तकरीबन 1750 शिक्षकों teacher के स्थानांतरण से संबंधित फाइलें File निदेशालय में अटकी हुई हैं, जबकि संबंधित शिक्षक teacher सारी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।

इसके बावजूद उनका आफलाइन ट्रांसफर transfer नहीं किया जा रहा, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं। धरना देर शाम तक जारी रहा। रात करीब 8 बजे माध्यमिक शिक्षा अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शिक्षकों teacher को लिखित आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के बाद 31 जुलाई July तक सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा। उधर, संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा (31 जुलाई) July तक स्थानांतरण की सूची जारी नहीं होती है, तो शिक्षक संघ teacher sangh बड़ा आंदोलन करेगा। लिखित आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों teacher ने धरना समाप्त कर दिया।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```