UP Teacher Salary: उत्तर प्रदेश में इन शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, लखनऊ-बहराइच व मैनपुरी सहित कई जिलों में सख्ती

By Jaswant Singh

Published on:

UP Teacher Salary: उत्तर प्रदेश में इन शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, लखनऊ-बहराइच व मैनपुरी सहित कई जिलों में सख्ती

UP Teacher Salary: लखनऊ। सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों School में पढ़ रहे छात्रों की आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आइडी बनाने में लापरवाही कर रहे शिक्षकों teacher का वेतन vetan रोका गया है।लखनऊ, बहराइच, कौशांबी और मैनपुरी सहित कई जिलों District में लापरवाही बरत रहे शिक्षकों teacher का जनवरी महीने mahine का वेतन रोका गया है।

अभी तक इन सरकारी विद्यालयों vidalaya में 61 प्रतिशत विद्यार्थियों की ही अपार आइडी appar I’d बन सकी है। ऐसे में अब सख्ती बढ़ा दी गई है। बुधवार को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा इसकी समीक्षा करेंगी।

अपार आइडी क्या है?

अपार आइडी appar I’d बनने से विद्यार्थियों का पूरा शैक्षिक रिकार्ड आनलाइन Online उपलब्ध होगा। कुल 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में 1.54 करोड़ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। वहीं 2,440 राजकीय माध्यमिक स्कूलों School और 4,500 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों school में कुल एक करोड़ से अधिक विद्यार्थी हैं।।फिलहाल अभी तक 61 प्रतिशत छात्रों की अपार आइडी बनाए जाने पर सख्त नाराजगी जताई गई है। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad से संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school के उन विद्यालयों के शिक्षक जिनके यहां 50 प्रतिशत से कम छात्रों की अपार आइडी appar I’d बनी है, उन्हें विशेष रूप से चिह्नित कर वेतन रोका जा रहा है।

लखनऊ में शिक्षकाें teacher ने इसका विरोध किया और प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश से मिले लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। ऐसे ही दूसरे जिलों District में भी वेतन vetan जारी नहीं किया जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का बयान

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने बताया कि सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों School के लापरवाह शिक्षकों teacher का वेतन vetan रोकने का आदेश दिया है। सभी जिलों District के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसके आदेश दिए गए हैं।

ऐसे विद्यालय जहां अपार आइडी बनाने का काम धीमा है, वहां के शिक्षकों को सूचीबद्ध कर वेतन रोका जा रहा है। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि कई अभिभावक अपना आधार कार्ड नहीं दे रहे। कई जगह तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में शिक्षकों का वेतन न रोका जाए। उन्हें मोहलत दी जाए।

Read More

शिक्षामित्रों के शासनादेश को लेकर संगठन का प्रयास जारी! शिवकुमार शुक्ला ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय में चैटजीपीटी व डीपसीक के इस्तेमाल पर रोक

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```