UP teacher news : दो शिक्षक निलंबित, 25 कर्मचारियों से मांगा जवाब, पढ़िए पूरी खबर
गोंडा: परसपुर के प्राथमिक विद्यालय पूरेसंगम के प्रभारी प्रधानाध्यापक गया प्रसाद व सहायक अध्यापक AT मुकेश यादव को डीएम DM के निरीक्षण के दौरान बिना सूचना information के नदारद पाए जाने पर बीएसए BSA ने निलंबित कर दिया है।वहीं, सात से 13 सितंबर के बीच 25 शिक्षक teacher व कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, इन सभी से जवाब मांगा गया है।
जिलाधिकारी DM प्रियंका निरंजन ने नौ सितंबर को प्राथमिक विद्यालय vidyalaya पूरे संगम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster गया प्रसाद और सहायक अध्यापक मुकेश यादव बिना किसी सूचना information के स्कूल School से नदारद पाए गए। बीएसए BSA अतुल कुमार तिवारी का कहना है कि संबंधित क्षेत्र में सभी अधिकारियों के मौजूद होने के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री का दौरा भी था। इसके बावजूद संबंधित स्कूल School के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक बिना किसी सूचना information के नदारद रहे।
यह गंभीर स्थिति है, ऐसे में दोनों को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच वजीरगंज बीईओ BEO हेमलता त्रिपाठी और बीईओ BEO मनकापुर अंजनी कुमार सिंह को सौंपी है।बीते सात से 13 सितंबर September के बीच बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अधिकारियों के निरीक्षण की रिपोर्ट report सामने आई है। इसमें 25 प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना सूचना के विद्यालय से नदारद पाए गए हैं।
बीएसए BSA अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि सभी शिक्षकों Teacher को स्कूल टाइम में शैक्षणिक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी से गैर हाजिर पाए गए शिक्षकों Teacher व अन्य को नोटिस notice दिया गया है। 5 दिन में जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।




