UP teacher news :- अब शिक्षक नहीं कर सकेंगे मनमानी, पढ़िए सूचना
Amethi: परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में अब शिक्षकों की मनमानी नहीं चलेगी। आम लोग स्कूल school न खुलने समेत किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसे स्कूलों school की दीवारों पर अंकित करवाना जरूरी होगा।1570 परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक सहित अन्य जिम्मेदारों की ओर से की जा रही लापरवाही और खामियां अधिकारियों के औचक निरीक्षण के समय ही सामने आ पाती थीं। इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने टोल फ्री Toll free नंबर जारी कर दिया है, ताकि आम लोग विद्यालय vidyalaya संबंधी शिकायतों को टोल फ्री नंबर के माध्यम से कर सकेंगे।
अधिकारियों को ग्रामीण, अभिभावकों की ओर से अक्सर समय से शिक्षकों Teacher के विद्यालय vidyalaya न आने या देर से विद्यालय खुलने की शिकायत मिलती रहती है। साथ ही यह भी शिकायत रहती थी कि शिक्षक teacher आते ही नहीं हैं। ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी कर इसे विद्यालय vidyalaya की दीवारों पर अंदर व बाहर चस्पा करने और गूगल लिंक पर इसे अपलोड upload करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यातायात के सामान्य नियम भी विद्यालयों vidyalaya की दीवारों पर लिखने के निर्देश दिए हैं।




