UP Teacher latest update : 16 से 23 तक शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, पढ़िए सूचना
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए मीना मंच कार्यक्रम के तहत स्कूलों school के शिक्षकों Teacher को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जिले District के कुल 909 शिक्षकों को 16 से 23 दिसंबर December तक दिया जाएगा।जिसके लिए संदर्भदाताओं को चयनित कर दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। यह प्रशिक्षण सभी ब्लॉकों में किया जाएगा। बालिका समन्वयक शेखर गुप्ता ने बताया कि मीना मंच कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण Training किया जाएगा।