UP Summer Vacation: 20 मई से होने जा रही गर्मी की छुट्टियां, इस ब्रेक में रामायण और वेद जानेंगे बच्चे
गाजियाबाद। परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले विद्यार्थी गर्मी Garmi की छुट्टियों Holiday में रामायण एवं वेदों के बारे में जानेंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान (संस्कृति विभाग उप्र) अयोध्या द्वारा ग्रीष्मकालीन रामायण व वेद अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन कराया जाएगा।20 मई May से गर्मी Garmi की छुट्टियां Holiday शुरू होने जा रही हैं। इन छुट्टियों Holiday में पांच से 10 दिन day कार्यशाला कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 पति ने अपनी पत्नी पर कुछ ज्यादा ही कर लिया भरोसा 🤣 और फिर भुगतना पड़ा नतीजा, देखें Video
UP Summer Vacation
जिसमें छुट्टियों में बच्चों को रामायण एवं वेदों के बारे में जानकारी information देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसमें रामलीला कार्यशाला, रामचरित मानस गान एवं वाचन कार्यशाला, रामायण, मुख सज्जा, एवं हैंडप्राब्स, मुखौटा कार्यशाला, वेदगान एवं वेद सामान्य ज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

श्रीराम-लक्ष्मण की वेशभूषा धारण कर करेंगे मंचन
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को श्रीराम-लक्ष्मण, सीता समेत अन्य की वेशभूषा धारण करने के साथ मंचन भी करेंगे। संस्कृति विभाग निदेशक की ओर से कार्यक्रम को लेकर तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभाग vibhag को स्थान एवं समन्वयक की जानकारी information देनी होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ओपी यादव का कहना है कि दिशा-निर्देशानुसार कार्यक्रम को लेकर तैयारी कराई जाएगी।