Up School Samar camp : उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक चलेंगे समर कैंप, जानिए क्या है तैयारी

By Jaswant Singh

Published on:

Up School Samar camp

Up School Samar camp : उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक चलेंगे समर कैंप, जानिए क्या है तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश UP की योगी आदित्यनाथ सरकार government ने प्रदेश के चुनिंदा परिषद् स्कूलों school में गर्मी की छुट्टियों Holiday के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह पहल 20 मई से 15 जून तक चलेगी, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी Garmi की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है।

ये भी पढ़ें  👉 वर्षों से बिना सूचना विद्यालय से लापता 5 शिक्षकों को बीएसए का अंतिम नोटिस, होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें  👉 UP: नशे में स्कूल पहुंचे मास्साब, महिला टीचर को डंडा लेकर दौड़ाया; वायरल हो रहा वीडियो, पढ़िए सूचना

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag द्वारा आयोजित इन समर कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। यह पहल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा देगी।

प्रतिदिन डेढ़ घंटे चलेंगे समर कैंप

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag द्वारा संचालित यह पहल सरकार government के उस व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत बचपन से ही बच्चों में जीवन कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता से भरपूर बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath के निर्देशानुसार, ये समर कैंप summer camp प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आनंद, फिटनेस और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा। कैंप camp का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों shikshamitro और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इस अभियान में भाग लेंगे ताकि बच्चों को एक सहयोगात्मक और उत्साहवर्धक माहौल मिल सके।

पोषण का भी रखा जाएगा खास ख्याल

सरकार government ने बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा है। कैंप camp में बच्चों को गुड़ की चक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू, तथा गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। इन समर कैंप summer camp को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों Holiday को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```