UP School Holiday Announcement: उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त से 4 दिन के लिए सभी स्कूल रहेंगे बंद, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad ने राज्य के अंदर 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक छुट्टी holiday की घोषणा की है, लेकिन सभी शिक्षण संस्थान कुल मिलाकर 4 दिन के लिए यानी 17 अगस्त August तक बंद रहेंगे।आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 14 और 15 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और 16 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है जबकि 17 अगस्त को रविवार Sunday की छुट्टी holiday रहेगी। स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान 18 अगस्त यानी सोमवार को खुलेंगे।
14 अगस्त को क्या है?
उत्तर प्रदेश UP में 14 अगस्त को मुसलमानों के पर्व चेहल्लुम chahelum के चलते छुट्टी holiday का ऐलान किया गया है। चेहल्लुम एक शिया मुस्लिम उत्सव है, जो कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन की शहादत की याद में आशूरा के 40वें दिन मनाया जाता है। इस उत्सव को लेकर 15 अगस्त August के दिन राज्य के कई जिलों District में जुलूस भी निकाला जाएगा।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी
15 अगस्त August यानी शुक्रवार को न सिर्फ यूपी UP के अंदर बल्कि पूरे देश Desh का राष्ट्रीय अवकाश होगा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों school में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रीय अवकाश holiday के उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही सरकारी और निजी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
16 अगस्त को क्या है?
शनिवार (16 अगस्त) को देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी janmastami का उत्सव है। इसके चलते न सिर्फ यूपी में बल्कि पूरे Desh में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद close रहेंगे। जन्माष्टमी janmastami के दिन देशभर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्व मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है। इसके बाद 17 अगस्त August को रविवार है जो कि साप्ताहिक अवकाश holiday होता है। इस हिसाब से बच्चों को 4 दिन day की छुट्टी holiday मिलने वाली है।




