UP: स्कूल से गैर हाजिर शिक्षक, शिक्षिकाओं का ये हाल….तभी पहुंच गए BSA, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यहां होने वाली शिक्षा की पोल खुल गई। बीएसए के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक गैर हाजिर मिले, तो एक शिक्षिका तो ऐसी मिलीं, जिन्होंने टैबलेट प्रधानाध्यापक ने घर पर रखा हुआ था। फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने बृहस्पतिवार को शिकोहाबाद के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में भारी अनियमितताएं और शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई। बीएसए ने तीन विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें 👉 आउटसोर्सिंग कर्मियों के खिलाफ सरकार पर भड़के अखिलेश पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से देखें
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मैयामई में सहायक अध्यापक आकांक्षा यादव 9 और 10 जुलाई को लगातार अनुपस्थित पाई गईं। शिक्षामित्र विनीता कुमारी भी विद्यालय से नदारद रहीं। विद्यालय में न तो समय सारिणी बनाई गई थी और न ही शिक्षकों को कक्षाओं का आवंटन किया गया था। छात्रों की ड्रेस भी विद्यालय में दिखाई नहीं दी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पोहपी में तैनात शिक्षिका कविता यादव निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलीं। छात्रों की ड्रेस का भी अभाव देखने को मिला। इसके अतिरिक्त, विद्यालय में पूर्व वर्षों में प्राप्त कम्पोजिट स्कूल ग्रांट के खर्च का कोई विवरण दीवार पर अंकित नहीं कराया गया था, जो अनिवार्य है।
कंपोजिट विद्यालय लभौआ में टैबलेट प्रधानाध्यापक ने घर पर रखा कंपोजिट विद्यालय लभौआ में भी लापरवाही देखने को मिली। सहायक अध्यापक सुनयना यादव अनुपस्थित पाई गईं। विद्यालय में छात्रों की ड्रेस अनुपस्थित रही। विद्यालय को जो टैबलेट प्रदान किया गया था, वह प्रधानाध्यापक के घर पर रखा पाया गया। इस कारण ऑनलाइन उपस्थिति एवं सूचनाओं की फीडिंग नहीं की जा रही थी।