UP Samvida Shiksha Mitra: कैबिनेट मीटिंग में नहीं उठी शिक्षामित्रों की मानदेय बढ़ाने की बात, सरकार ने कहा सोचेंगे

By Jaswant Singh

Published on:

UP Samvida Shiksha Mitra: कैबिनेट मीटिंग में नहीं उठी शिक्षामित्रों की मानदेय बढ़ाने की बात, सरकार ने कहा सोचेंगे

उत्तर प्रदेश UP में संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon के बाद शिक्षामित्रों shikshamitro ने अपने मानदेय mandey को बढ़ाने को लेकर कई सालों Years से अपनी बात को शिक्षामित्र सरकार Government के सामने रखते आ रहे हैं।मगर मंगलवार 2 सितंबर को हुई कैबिनेट cabinet की बैठक meeting में शिक्षामित्रों shikshamitro को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, पिछले दिनों शिक्षा मित्रों shikshamitro के प्रतिनिधि ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ CM Yogi से मुलाकात की थी तो सीएम ने कहा है शिक्षा मित्रों के बारे में सोचा जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षामित्रों shikshamitro की मूल विद्यालय vidyalaya में वापसी की भी प्रक्रिया की शुरूआत नहीं हुई है।

शिक्षामित्रों का मानदेय कई सालों लंबित

जानकारी information के मुताबिक, प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में कार्यरत करीब 2 लाख से अधिक शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय कई सालों लंबित है, जिसमें न के बराबर बढ़ोतरी हुई है। अभी फिलहाल में शिक्षामित्रों shikshamitra का मानदेय mandey 10,000 है चाहे वो शहरी क्षेत्र में हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र का हो। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षामित्र 10 हजार में अपने परिवार का भरण कैसे करेगा। कई बार शिक्षामित्रों shikshamitro ने सरकार government और अधिकारियों को आवेदन दिया है मगर सरकार government की तरफ से किसी प्रकार का कोई पॉजिटिव आश्वासन नहीं मिला है।

कम से 40 हजार होना चाहिए मानदेय

इस पूरे मामले पर शिक्षामित्र संघ shikshamitra Sangh के प्रदेश मंत्री उमेश पांडे Umesh Pandey ने जानकारी देकर बताया कि हमने कई बार सीएम योगी, समेत डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक से मुलाकात की है पर उनके तरफ़ से कोई सकारात्मक रूझान नहीं मिला है। उमेश पांडे Umesh Pandey एक प्रकार का संगठन चलाते हैं जो कि शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए काम करती है (आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर) उनकी मांग है कि शिक्षामित्रों shikshamitrp के लिए अलग से नियमावली बनाई जाए जो कि 62 साल Years की एक अलग से नियमावली हो, और जो वर्तमान में जो शिक्षामित्रों shikshamitra के मानदेय को 10, हजार से बढ़ाकर 40,हजार किया जाए।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```