UP Rain Weather Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
उत्तर प्रदेश UP में इन दिनों day’s भीषण गर्मी Garmi पड़ रही है। भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। भीषण गर्मी के बीच जल्द ही लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो यूपी UP समेत कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है।ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी Garmi से काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों की फसल को भी काफी फायदा पहुंचायेगी। यूपी uमें 18-21 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट Alert है।
ये भी पढ़ें 👉 निम्नलिखित शिक्षकों एंव शिक्षामित्रों की सैलरी रुकी, एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया, लिस्ट में चेक करें नाम
ये भी पढ़ें 👉 टीचरों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, समर कैम्प में ड्यूटी अनिवार्य नहीं,आने पर मिलेगा यह फायदा
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। साथ ही दक्षिण भारत की बात करें तो यहां भी पांच दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट Alert है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में अगले तीन दिनों day’s तक बारिश Rain होगी।
हालांकि, अभी यूपी, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भीषण गर्मी Garmi हो रही है। गर्मी Garmi के कारण लोग काफी परेशान हैं। पश्चिमी राजस्थान में 15-19 मई, उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 15-18 मई, बिहार में 15 और 16 मई के बीच हीटवेव heatwave की स्थिति रहेगी। उसके बाद कई राज्यों state में बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाएगा।