UP Rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP में 22 जुलाई से 28 जुलाई July तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग whether department के अनुसार, पूरे प्रदेश Pradesh में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी UP में 24 जुलाई July से 28 जुलाई तक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
ये भी पढ़ें 👉 DM की सख्ती से उजागर हुई साजिश,वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका निलंबित, शिक्षा विभाग मे हड़कंप
वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी UP में 22 जुलाई July से ही बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, मौसम विभाग whether department की चेतवानी की बात करें तो पश्चिमी यूपी UP में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक कोई चेतावनी नहीं है। उसके बाद 25 से 28 तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। अगर पूर्वी यूपी UP की बात करें तो 24 जुलाई से 28 जुलाई July तक पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश Rain के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में रहा सबसे अधिक तापमान
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री केस के साथ प्रयागराज का रहा। वहीं, दूसरे नंबर पर कानपुर आईएएफ 37.2 डिग्री, तीसरे पर बलिया 37 डिग्री, चौथे पर वाराणसी एयरपोर्ट 36.5 डिग्री और पांचवें नंबर पर कानपुर नगर 36.3 डिग्री रहा। वहीं, सबसे कम तापमान नजीबाबाद का रहा, जो 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर इटावा 25 डिग्री, तीसरे पर हरदोई 26 डिग्री, चौथे नंबर बाराबंकी 26 डिग्री और पांचवें नंबर पर कानपुर नगर 26 डिग्री रहा।