UP News : सोलर प्लांट लगाने के लिए शिक्षकों-कार्मिकों को प्रेरित करेंगे, बीएसए साहब का आदेश
प्रयागराज। जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के निजी आवासीय भवनों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगाए जाएंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, कार्यालय परियोजना अधिकारी नेडा, प्रयागराज के पत्र के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज की अध्यक्षता में 20 जून 2025 को हुई समीक्षा बैठक के निर्णयों के अनुपालन में यह कार्यवाही की जा रही है। बैठक की कार्यवृत्त के आधार पर सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया कि इससे पहले 23 अक्टूबर 2024 को मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के लिए 2000 सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को योजना से जोड़ा जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खंड में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की जानकारी दें और उन्हें अपने निजी घरों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाने के लिए प्रेरित करें।
साथ ही यह भी कहा गया है कि जो शिक्षक अपने निजी आवास पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाने के इच्छुक हैं, उनकी सूची तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की कार्यवाही कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जा सके।
इस आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी प्रयागराज, निदेशक यूपीनेडा लखनऊ और मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।