UP News : शिक्षिका का तबादला होने पर रोने लगे बच्चे, बोले- अगर स्थानांतरण न रोका गया तो हम भी स्कूल छोड़ देंगे

By Jaswant Singh

Published on:

UP News : शिक्षिका का तबादला होने पर रोने लगे बच्चे, बोले- अगर स्थानांतरण न रोका गया तो हम भी स्कूल छोड़ देंगे 

रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय इसिया में प्रधानाध्यापिका के तबादले की खबर सुनते ही बच्चे रोने लगे। बच्चों ने चेतावनी दी है कि उनका तबादला न रोका गया तो वो भी विद्यालय छोड़ देंगे। बछरावां क्षेत्र के इसिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदु सिंह का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय इसिया से कंपोजिट विद्यालय बहादुर नगर कर दिया गया है। बच्चों को जब यह जानकारी हुई तो वह विद्यालय के अंदर ही रोने लगे और शिक्षक का स्थानांतरण ना किए जाने की बात कही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 स्कूल से भागे बच्चे के पीछे दौड़ी टीचर, दिया इस चीज का लालच, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग, देखें वायरल वीडियो

छात्र मयंक, दीपू व छात्रा महिमा, दीपा ने बताया कि उनकी प्रधानाध्यापिका स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानती है। बच्चों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी शिक्षिका के स्थानांतरण को रोका न गया तो सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय छोड़ देंगे।

इंदू सिंह ने बताया कि वह अपने छात्र-छात्राओं को अपने बच्चों की तरह प्यार दुलार करती हैं। जिस कारण बच्चे ऐसा कह रहे हैं। यह उनका प्रेम है। रही बात स्थानांतरण की तो नौकरी का हिस्सा स्थानांतरण है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```