UP News : शिक्षामित्रों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

By Jaswant Singh

Published on:

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

UP News : शिक्षामित्रों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसो.की बैठक में कई समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि सरकार government उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसको लेकर संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में 25 मई May को पीलीभीत में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करवाने का भी निर्णय लिया गया।वीआरसी बैठक meeting का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने की। शिक्षामित्रों shikshamitro ने उनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरश राठौर ने कहा कि अब समय आ गया है।

 कि सभी लोग एक जुट होकर संघर्ष करें। सरकार शिक्षामित्रों shikshamitro के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सभी संविदा कर्मियों samvida Karmchari का मानदेय बढ़ाया गया लेकिन आठ वर्षों से शिक्षामित्रों shikshamitro का मानदेय नहीं बढ़ाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौरने कहा कि सरकार government ने कई वार वादा किया। कमेटी गठित की लेकिन आज तक कुछ नहीं हो सका। जिले में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन गांधी प्रेक्षागृह में 25 मई May को करवाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक meeting में गुरजीत सिंह, पूनम रानी, रश्मि सक्सेना, वेदपाल सहित काफी लोग थे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```