UP News : स्कूल में छात्रों को जबरन उर्दू पढ़ा रहा था शिक्षक, वायरल वीडियो के बाद बीएसए का एक्शन
यूपी के बिजनौर में कम्पोजिट विद्यालय हरवंशपुर धारम में बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर करने और एक वर्ग के छात्रों से पिटाई कराने का मामला सामने आया है। एक निजी यूट्यूब चैनल पर छात्रों से बातचीत के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें 👉 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द मिल सकती है खुशखबरी जानें क्या है मामला?
यूपी के बिजनौर में कम्पोजिट विद्यालय हरवंशपुर धारम में बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर करने और एक वर्ग के छात्रों से पिटाई कराने का मामला सामने आया है। एक निजी यूट्यूब चैनल पर छात्रों से बातचीत के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट मिलने पर आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त को सोशल मीडिया पर कम्पोजिट विद्यालय हरवंशपुर धारम के शिक्षक का उर्दू पढ़ाने के आरोप को लेकर मामला वायरल हुआ।
इसमें कुछ छात्र आरोप लगा रहे हैं कि शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन छात्र-छात्राओं को जबरन उर्दू भाषा पढ़ने के लिए मजबूर कर रहा है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि उर्दू न पढ़ने पर सहायक अध्यापक ने एक वर्ग के छात्र-छात्राओं से उनकी पिटाई करवाई। स्कूल के बाहर नाम नहीं लिखे होने को भी दिखाया गया। बीएसए ने बताया कि अध्यापक को धर्म के प्रति वैमनस्य फैलाने, राष्ट्रीय भावना का अनादर करने, विभाग की छवि धूमिल करना, अनुशासनहीनता करने का दोषी पाया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद गिरी शिक्षक पर गाज
कंपोजिट विद्यालय हरवंशपुर धारम ब्लाक कोतवाली में बच्चों को उर्दू पढ़ने का दबाव बनाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बच्चों ने एक व्यक्ति द्वारा पूछे जाने पर सहायक अध्यापक पर आरोप लगाए हैं। इसके बाद बीएसए ने वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शनिवार को बीएसए ने शिकायत मिलने पर सहायक अध्यापक मोहम्मद सलाउद्दीन कंपोजिट विद्यालय हरवंशपुर धारम ब्लाक कोतवाली को सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खुद छात्रों ने आरोप लगाए हैं। यह वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।
प्रधानाध्यापिका पर जून में गिरी थी गाज
जून माह में प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय विकास क्षेत्र नजीबाबाद में विद्यालय का नाम उर्दू भाषा में लिखने का मामला सामने आ चुका है। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में बीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रफत खातून को निलंबित कर दिया था।