UP News : परिषदीय स्कूलों में ठीक की जाएंगी अवस्थापना सुविधाएं, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किए निर्देश

By Jaswant Singh

Published on:

UP News : परिषदीय स्कूलों में ठीक की जाएंगी अवस्थापना सुविधाएं, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किए निर्देश

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी किए गए सभी निर्देशों को शत प्रतिशत पूरा किया जाए। बीएसए को निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से युक्त करने की कवायद तेज हो गई है। इसके तहत सभी विद्यालयों की समीक्षा में यह पाया गया है कि अधिकतर विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, क्लास टाइलीकरण व चहारदीवारी की अभी भी कमी है। इसे पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें 👉 UP में इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर सुविधा, विद्युत आपूर्ति, चहारदीवार, खेल के मैदान, ड्रेनेज व्यवस्था, साफ पेयजल, अवस्थापना सुविधाओं, साफ-सफाई व कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी समेत 19 मूलभूत सुविधाओं को परिपूर्ण किया जाना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा गया है कि सीएम के निर्देश पर इन लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाना है।

उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन कायाकल्प में कराए गए स्वमूल्यांकन के आधार पर 96 प्रतिशत विद्यालयों में आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं की पूर्ति की जा चुकी है। ऐसे में बचे हुए विद्यालयों की जरूरतों के अनुसार संबंधित विभागों से संपर्क कर इसे समय से पूरा कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ विद्यालयों में पहले से बनी व्यवस्थाएं अक्रियाशील हो गई हैं। इसे भी क्रियाशील बनाया जाए। बरसात को देखते हुए भी साफ-सफाई व जलभराव न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```