UP News : निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक को डीएम ने किया सस्पेंड, पढ़िए सूचना

UP News : निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक को डीएम ने किया सस्पेंड, पढ़िए सूचना

उरई: सरकारी परिषदीय स्कूलों Parishadiya school में शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों Teacher’s की उपस्थिति का हाल जानने को जिलाधिकारी DM ने विद्यालय vidyalaya का औचक निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिलने पर उसे सस्पेंड करने के निर्देश दिए।स्कूल School में बच्चों की कम उपस्थिति और अनियमितताओं तथा अन्य स्टाफ के गायब मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी DM राजेश कुमार पांडेय ने कुठौंद के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बावली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। विद्यालय vidyalaya में 167 बच्चे नामांकित पाए गए, लेकिन मौके पर महज 15-16 बच्चे ही उपस्थित मिले। कम उपस्थिति को लेकर डीएम DM ने गहरी नाराजगी जताई।

31 जनवरी तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा संपत्ति विवरण न देने पर फरवरी में नहीं मिलेगा वेतन

वर्षा दुबे सहायक अध्यापिका, ममता सिंह शिक्षा मित्र, राधा देवी शिक्षा मित्र shikshamitra को बच्चों की कम संख्या पर चेतावनी देते हुए नोटिस Notice जारी किया। जबकि मौके पर अनुपस्थित मिले सहायक अध्यापक Teacher विकास कुमार को दाना तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक headmaster भी मौके पर मौजूद नहीं मिले। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी DM ने संबंधित शिक्षकों Teacher’s के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए। पढ़ाने न आने वाले दो शिक्षकों Teacher’s को निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO को स्कूल School का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join