UP News: नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू पर केस दर्ज
लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में काम करने वाले लिपिक (बाबू) अनुपम पांडे पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने 4 दिसंबर 2018 से 10 फरवरी 2020 तक कई किश्तों में कुल 12 लाख रुपए वसूले। इन पैसों के बदले स्कूल में चार कमरे बनवाने का सौदा हुआ था।
पूरा तिलक गांव निवासी रामगोपाल वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि अनुपम पांडे ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि अगर वे उनके रिश्तेदार के स्कूल में चार कमरे बनवा देंगे, तो उन्हें शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी।

आरोप यह भी है कि अनुपम पांडे ने खुद को एडेड विद्यालय का प्रभारी बताते हुए कहा था कि उनके पास 28 स्कूलों का चार्ज है और सभी प्रबंधक उनसे परिचित हैं।
रामगोपाल वर्मा का कहना है कि पांडे ने जुलाई 2020 तक नौकरी लगवाने का समय दिया था। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। जब उन्होंने कई बार उनके घर जाकर पूछताछ की तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया। अब इस पूरे मामले में कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है




