UP News : मैनपुरी में ट्रक की टक्कर से स्कूल वैन पलटी…एक की माैत, चार बच्चे घायल 2 की हालत गंभीर

UP News : मैनपुरी में ट्रक की टक्कर से स्कूल वैन पलटी…एक की माैत, चार बच्चे घायल 2 की हालत गंभीर

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्कूल वैन ट्रक की चपेट में आकर पलट गई। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सेफई रेफर कर दिया गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। थाना ओछा क्षेत्र के पडरिया चौराहा स्थित बीकेजी एजुकेशनल एकेडमी की स्कूल वैन शुक्रवार सुबह बच्चों को लेने गई था। चालक 24 वर्षीय मोहित निवासी सूरजपुर कुरावली क्षेत्र के गांव विशुनपुरा से छात्रों को लेकर वैन से स्कूल आ रहा था। मैनपुरी कुरावली मार्ग पर ट्रक ने स्कूल वैन को चपेट में ले लिया।

स्कूल वैन पलट गई। बच्चों में चीखपुकार मच गई। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल बच्चे पांच वर्षीय आशी, सात वर्षीय अर्पित, नाै वर्षीय अमन पुत्र अनिल कुमार निवासी विशुनपुरा, छह वर्षीय प्रशांत पुत्र विपिन निवासी विशुनपुरा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। गंभीर घायल अमन और आशी को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। हादसे में वैन चालक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join