UP News : यूपी के इन संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मानदेय बढ़ा; जानें कब से होगा लागू

UP News : यूपी के इन संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मानदेय बढ़ा; जानें कब से होगा लागू

यूपी परिवहन निगम के संविदा चालक-परिचालकों के मानदेय में 14 पैसे प्रति किमी. की वृद्धि की गई है। इसी तरह एनसीआर और उपनगरीय बस सेवा के साथ उत्कृष्ट योजना में शामिल चालक-परिचालकों का मानदेय 10 पैसे प्रति किमी. बढ़ाया जाएगा। मानदेय वृद्धि का यह तोहफा नए साल यानी एक जनवरी, 2026 से लागू किया जाएगा।

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि इस नए मानदेय का भुगतान परिवहन निगम करेगा। वर्तमान में नोएडा की नगरीय सेवाओं, ग्रामीण सेवाओं और एनसीआर के सभी डिपो के संविदा चालकों व उपनगरीय सेवाओं के चालक-परिचालक को 2.18 रुपये प्रति किमी. दर से मानदेय मिल रहा था। अब 10 पैसे प्रति किमी. बढ़ाकर 2.28 रुपये प्रति किमी. कर दिया गया है।

नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना भी लागू

परिवहन मंत्री ने बताया कि नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए चालकों को दो वर्ष और परिचालकों को चार वर्ष की लगातार सेवा किया होना जरूरी है। साथ ही वित्तीय वर्ष में उन्हें 288 दिन की डयूटी और 66000 किमी. की दूरी पूरी किया जाना जरूरी है। इस वित्तीय वर्ष में उनसे कोई दुर्घटना भी न हुई हो। इस योजना के तहत चालक को पारिश्रमिक 14687 रुपये,प्रोत्साहन 4000 रुपये के साथ कुल पारिश्रमिक 18687 रुपये दिया जाएगा।

इसी तरह परिचालक को अब 18418 पारिश्रमित मिलेगा। इसके अलावा सबसे पुराने संविदा चालकों को वरिष्ठता के आधार पर संविदा चालकों को प्रोत्साहन का भुगतान किया जायेगा। 20 वर्ष पुराने संविदा चालकों को 1500 रुपये और 10 साल पुराने संविदा चालकों को 750 रूपए मासिक दर से भगुतान किया जायेगा। इसके अलावा 24 दिन या इससे अधिक डयूटी करने और न्यूनतम 6000 किमी. दूरी तय करने वाले चालक व परिचालक को 4000 रुपए की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join