UP News: DA बढ़ाने की घोषणा भी जल्द करेगी  : यूपी सरकार

UP News: DA बढ़ाने की घोषणा भी जल्द करेगी  : यूपी सरकार

UP सरकार जल्द ही राज्यकर्मचारियों के लिए डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इस फैसले से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और उनका महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ा हुआ डीए दर जुलाई 2025 से लागू होगी, जिससे कर्मचारियों के वेतन में सीधा असर पड़ेगा।

मुख्य बातें

16 लाख राज्यकर्मचारियों को डीए में 3% वृद्धि का लाभ मिलेगा।​
बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2025 से मिलेगा।​
डीए की नई दर 58% होगी।​
नवंबर वेतन के साथ बढ़ा डीए भुगतान किया जाएगा।​
पेंशनर्स को भी महंगाई राहत दर में 3% की वृद्धि मिलेगी, जो 12 लाख पेंशनर्स को लाभ देगी।​
सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों की आर्थिक स्थिति को राहत मिलेगी और वे महंगाई के असर को बेहतर तरीके से संभाल सकेंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join