UP News : योगी सरकार इन शिक्षकों को देगी दिवाली गिफ्ट! सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट
लखनऊ। प्रदेश Pradesh के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya में नवनियुक्त सहायक अध्यापक AT और प्रवक्ताओं को जल्द ही उनका पहला वेतन vetan मिलने वाला है। उम्मीद है कि दीपावली Diwali से पहले उनके बैंक खातों में वेतन जमा हो जाएगा।माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षकों Teacher ने अपने-अपने विद्यालयों vidyalaya में कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन उनके मूल अभिलेखों के सत्यापन में देरी के कारण वेतन नहीं मिला है, उनके भुगतान की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाए।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश खबर : अक्टूबर महीने में इतने दिन बन्द रहेंगे स्कूल, तुरंत चेक करें छुट्टियों की लिस्ट किस-किस डेट को छुट्टियां रहेंगी
उत्तर प्रदेश UP लोक सेवा आयोग lok seva ayog से चयनित 543 सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं को आठ मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए थे। इसके बाद ये शिक्षक teacher अपने विद्यालयों vidyalaya में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, लेकिन लंबित सत्यापन रिपोर्ट report के कारण उन्हें अब तक वेतन vetan नहीं मिला था।

इस संदर्भ में खबर प्रकाशित होने के बाद इसका संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने वेतन vetan भुगतान का आदेश जारी कर दिया है।
राजकीय माध्यमिक शिक्षा madhyamik Shiksha के अपर शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए निदेशालय प्रयागराज को वेतन भुगतान की जानकारी information उपलब्ध करानी होगी। इस आदेश से उन सभी शिक्षकों Teacher को राहत मिली है, जो 4 महीने से अपने पहले वेतन vetan का इंतजार कर रहे थे।




