UP News : एंटी करप्शन को चकमा देकर भाग निकला रिश्वतखोर BEO

By Jaswant Singh

Published on:

UP News : एंटी करप्शन को चकमा देकर भाग निकला रिश्वतखोर BEO

UP News : एंटी करप्शन को चकमा देकर भाग निकला रिश्वतखोर BEO

 बरेली : एंटी करप्शन टीम ड्राइवर को पकड़ने के बाद खड़ी थी और इसी बीच बीईओ कमरे से निकलकर भाग निकला। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाध्यापक मोहम्मद इलियास ने बीईओ अवनीश प्रताप सिंह के ड्राइवर को रिश्वत के पांच हजार रुपये दिए। ड्राइवर ने रकम गिनकर जैसे ही अपनी जेब में रखी, एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। उसे पकड़ते ही वहां अफरातफरी मची और इसी बीच बीईओ अवनीश प्रताप सिंह अपने कमरे से निकलकर चला गया।

ये भी पढ़ें 👉  जब सभापति महोदय ने विधानपरिषद में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से कहा शिक्षामित्रो के मानदेय वृद्धि पर पुन :विचार कर लीजिए

टीम जब तक कुछ समझ पाती बीईओ वहां से भाग निकला। अब दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीरपाल को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा और बीईओ के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।

UP News : एंटी करप्शन को चकमा देकर भाग निकला रिश्वतखोर BEO

संबद्धता का भी चलता है खेलः बिथरी चैनपुर ब्लॉक के शिक्षकों का कहना है कि बीईओ अवनीश प्रताप सिंह निरीक्षण के दौरान दो-चार मिनट लेट होने पर भी उन्हें अनुपस्थित दिखाकर वेतन रुकवा देता है। इसके बाद रिश्वत की मांग की जाती है। रकम दिए बिना किसी का भी वेतन जारी नहीं होता। यह खेल लंबे समय से चल रहा है। इसके अलावा उसके ऑफिस में शिक्षकों की संबद्धता का खेल भी खूब चलता है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि रिश्वत प्रकरण में आरोपी ड्राइवर को निलंबित किया जाएगा। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी जल्दी ही विभागीय कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

सेटिंग के चलते तीन साल से बिथरी में डटा रहा शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में बीईओ नियम विरुद्ध एक अनुदेशक जिला व्यायाम शिक्षक बना। दिया था। यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा। बिथरी के कस्तूरबा गांधी स्कूल के भोजन में गड़बड़ी मिली और महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार का भी उस पर आरोप था लेकिन सेटिंग के चलते वह तीन साल से बिथरी में ही डटा था।

ये भी पढ़ें 👉  Ration Card : राशन कार्ड से नाम कटने से बचना है तो तुरंत करें यह काम

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```