UP: नशे में स्कूल पहुंचे मास्साब, महिला टीचर को डंडा लेकर दौड़ाया; वायरल हो रहा वीडियो, पढ़िए सूचना
उत्तर प्रदेश UP के बागपत जिले के एक प्राइमरी स्कूल School से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने हेडमास्टर headmaster पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर teacher का आरोप है कि हेडमास्टर headmaster ने उनके साथ शराब के नशे में बदसलूकी है.साथ ही उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है. इस पूरी घटना को महिला टीचर teacher ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो कि इन दिनों तेजी से वायरल Viral हो रही है
ये भी पढ़ें 👉 UP Whether Update: सोमवार सुबह से बदलेगा मौसम, अब तेज गर्मी करेगी परेशान, इसके पहले 27 जिलों के लिए ये है भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, देखें जिलाधिकारी का आदेश
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के नांगल गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल School के हेडमास्टर का नशे की हालात में महिला टीचर teacher के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. टीचर teacher ने हेडमास्टर headmaster पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का आरोप है कि हेडमास्टर headmaster र यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता की है. साथ ही उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुझे अपमानित भी किया है
हेडमास्टर ने नशे में काटा बवाल
इस दौरान जब टीचर teacher ने उनका विरोध किया तो आरोपी हेडमास्टर उसके पीछे डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ने लगा. इस पूरी प्रकरण की महिला टीचर teacher ने अपने मोबाइल फोन phone में वीडियो बना लिया थी, जो कि काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो video में हेडमास्टर डंडा लेकर टीचर के पीछे भागते हुए नजर आ रहा है. वीडियो video में हेडमास्टर headmaster नशे की हालत में बड़बड़ा रहे हैं और टीचर के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी information देते हुए महिला टीचर teacher ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हद ही कर दी है. गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का विरोध करने पर हेडमास्टर headmaster उग्र हो गए थे और फिर वह मारने के लिए डंडा लेकर मेरे पीछे दौड़े थे. मामले की जानकारी information होते ही मौके पर पहुंची पुलिस police ने वायरल वीडियो video और महिला टीचर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है