UP में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो प्रिंसिपल समेत छह टीचरों को किया निलंबित, दो शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति का नोटिस

By Jaswant Singh

Published on:

UP में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

UP में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो प्रिंसिपल समेत छह टीचरों को किया निलंबित, दो शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति का नोटिस

वाराणसी। समय पर स्कूल School नहीं पहुंचने, पठन-पाठन का उचित माहौल नहीं दे पाने व आपस में गाली-गलौज करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने बड़ी कार्रवाई की है। इन मामलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने जनपद के दो प्रधानाध्याकों सहित 6 अध्यापकों teacher को निलंबित किया है।वहीं, दो शिक्षा मित्रों shikshamitro की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज से चलेगी तेज हवाएं व बारिश का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें 👉 BEO को किया निलंबित, देखें क्या लगे आरोप

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि विद्यापीठ के शिकायत मिली थी कि विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय vidalaya बलीपुर में प्रधानाध्यापिका एवं समस्त अध्यापक समय से विद्यालय vidalaya नहीं आते हैं एवं पठान पाठन का कोई वातावरण नहीं है। इसकी जांच सोमवार Monday को की गई, जिसमें पाया गया कि कोई भी समय से उपस्थित नहीं हुआ था। उनका वेतन vetan रोकते हुए सभी को चेतावनी दी थी। इसके बाद भी अध्यापक, अध्यापिकाओं में कोई सुधार नहीं हुआ और और लगातार लापरवाही बनी रही।

वीडियो हुआ था वायरल

इस दौरान एक वीडियो video भी वायरल Viral हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा यह बताया जा रहा था कि अध्यापक teacher कभी समय से नहीं आते हैं एवं उनसे गलत चीज सिखाई जाती हैं। इस वायरल वीडियो video के साथ एक ग्राम के नागरिक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत की गई।

इस मामले में बीएसए BSA द्वारा गठित टीम में खंड शिक्षा अधिकारी BEO स्कंद गुप्त एवं खंड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ राम पूजन पटेल को मंगलवार को विद्यालय भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी BEO के निरीक्षण के दौरान कोई भी अध्यापक विद्यालय पर उपस्थित नहीं था। दीपा कुमारी 8.35 बजे उपस्थित हुई। आरती सिंह 9.20 बजे आईं व शिक्षा मित्र कन्हैयालाल शिक्षा मित्र 8.55 बजे आए।

विद्यालय में उपस्थित थे नौ बच्चे

शिक्षा मित्र पूनम राय 9.05 बजे आई और प्रिया कुमारी सिंह उपस्थित ही नहीं हुई। विद्यालय में केवल 9 बच्चे ही उपस्थित थे। जांच में यह भी पाया गया कि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत खराब है। इस मामले में प्रधानाध्यापिका दीपा कुमारी प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापिका आरती सिंह, प्रिया कुमारी सिंह को निलंबित कर दिया गया है है।

UP में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

वहीं शिक्षा मित्र कन्हैयालाल शिक्षा मित्र व पूनम राय शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में प्राथमिक विद्यालय कारवां बड़ागांव के अध्यापकों के बीच गाली-गलौज तू-तू मैं-मैं करते हुए वीडियो वायरल video viral हुआ।

वहां पर तीन सदस्य कमेटी जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव खंड शिक्षा अधिकारी BEO पिंडरा एवं खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर की समिति बनाई गई समिति द्वारा विस्तृत जांच की गई। जांच में सभी अध्यापकों teacher के बयान लिए गए ग्राम प्रधान के बयान लिए गए सभी छात्र-छात्राओं के बयान लिए गए।

जांच में प्राप्त आख्या के आधार पर प्रधानाध्यापक headmaster दिनेश यादव, सहायक अध्यापक संजय कुमार एवं सहायक अध्यापक AT उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```