UP में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! इस योजना से मिलेगी 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

By Jaswant Singh

Published on:

UP में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! इस योजना से मिलेगी 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

लखनऊ। अब नवाचार की उड़ान सिर्फ कक्षा 10 तक सीमित नहीं रहेगी। केंद्र सरकार Government की इंस्पायर-मानक योजना (इंस्पायर-मानक) के तहत इस वर्ष कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं।कक्षा class 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों students को भी पहली बार इस योजना yojna में शामिल किया गया है। चुने गए विद्यार्थियों को उनके नवाचारी आइडिया (विचारों) के लिए 10,000 रुपये rupye की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते Bank account में भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान, देखिए लाइव वीडियो

यह राशि उनके मॉडल या प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए दी जाएगी। वर्ष year 2025-26 के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर September है।

योजना yojna का संचालन भारत सरकार Bharat government के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग vibhag और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा किया जा रहा है। स्कूल अधिकतम पांच सर्वश्रेष्ठ आइडिया को पोर्टल Portal पर नामांकित कर सकते हैं, जिसमें से कक्षा 11 और 12 (सिर्फ विज्ञान वर्ग) से अधिकतम दो आइडिया ही नामांकित किए जा सकते हैं।

इससे अधिक नामांकन इस श्रेणी से मान्य नहीं होंगे। उप शिक्षा निदेशक शिविर विवेक नौटियाल के अनुसार पिछले साल 2024 में उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh ने इंस्पायर योजना yojna में सबसे अधिक नामांकन कर देश Desh में पहला स्थान हासिल किया था।

देश Desh के शीर्ष 50 जिलों District में यूपी UP के 12 जिलों District ने स्थान बनाया था, जिनसे कुल 30,590 नामांकन हुए थे। इन जिलों District में लखनऊ, प्रयागराज, हरदोई, आजमगढ़, कानपुर देहात, बरेली, आगरा, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, बाराबंकी, बिजनौर शामिल रहे।

इन जिलों District से सबसे अधिक विद्यार्थियों students ने अपने आइडिया के लिए नामांकन कराया था। इंस्पायर अवार्ड योजना yojna के तहत विद्यार्थियों को (https://www.inspireawards-dst.gov.in) पोर्टल Portal पर अपने आइडिया अपलोड करने होंगे।

विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक नोडल अधिकारी नामित

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने योजना yojna के प्रचार-प्रसार और अधिकाधिक नवाचारी नामांकन करने के लिए प्रदेश के सभी मंडलीय और जनपदीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अंतर्गत आने वाले जूनियर हाईस्कूल, कंपोजिट स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सीबीएसइ, आइसीएसइ और संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों school से पांच-पांच बेहतरीन आइडिया आमंत्रित करने को कहा गया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```